सत्ता की भेंट चढ रहा है एक काबिल अफसर

*राजसत्ता पोस्ट*


एक पुरानी कहावत है जिसकी लाठी उसी की भैस , ये चरितार्थ होती दिख रही है मुजफ्फरनगर नगर पालिका के पूर्व स्टेनों गोपाल त्यागी के लिए ।
सत्ता में बैठे कुछ लोगो ओर सभासदों की आंखों की किरकिरी बने इस अधिकारी की कर्मठता की गवाही , सभी पालिका कर्मी ओर उनसे मिलने वाले सभी लोग देते है ।
सत्ता दल के ही विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल त्यागी सत्ता के मद में चूर लोगो के निशाने पर है जिस कारण उनका ट्रांसफर पहले तहसील और अब नगर पंचायत चरथावल कर दिया गया ।
चूंकि कहा जाता है एक अच्छा अधिकारी चाहे कही भी जाये पर वो हमेशा जनता के हित में कार्य करता ही है ।
पर सत्ताधीशों का एक कर्मठ अधिकारी के प्रति ये रवैया विचारणीय है ।